Pages

Wednesday, 6 June 2018

टॉयलेट इक प्रेम कहानी अब होगी चीन मैं रिलीज

टॉयलेट इक प्रेम कहानी अब होगी चीन में रिलीज

टॉयलेट एक प्रेम कहानी टॉयलेट पर आधारित एक मनोरंजन फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर मौजूद है।फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा रुपए कमाए हैं।


मुंबई - बॉलीवुड की फिल्में भारत से ज्यादा चीन मैं ज्यादा कारोबार करने लगी  है।यही वजह है कि अब चीन में रिलीज होने वाली भारतीय फिल्मों की तादाद बढ़ती जा रही  ह।आमिर खान,सलमान खान और इरफान खान  के बाद अब अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कहानी रिलीज करने जा रहे है।
अक्षय कुमार  अपने Instagram  par एक चाइनिज़ पोस्टर अपलोड किया है।अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है.फिल्म 8 जून को चीन में रिलीज होगी।अक्षय के मुताबिक फिल्म को 4300 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।

https://instagram.com/p/Bjq--cdHVVm/?utm_source=ig_embed

No comments:

Post a Comment